in

Rewari News: सीहा स्कूल में हुए केबीसी के मुकाबले Latest Haryana News

Rewari News: सीहा स्कूल में हुए केबीसी के मुकाबले  Latest Haryana News

[ad_1]


स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित हुए विद्यार्थी साथ में स्टॉफ। स्रोत : स्कूल

कुंड। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नई शिक्षा नीति से जुड़े नवाचारी कार्यक्रम कुशल बिजनेस चैलेंज (केबीसी) का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के संयोजक व एनएसक्यूएफ के प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि एससीईआरटी, गुरुग्राम और डायट हुसैनपुर के मार्गदर्शन में बच्चों को स्टार्टअप से जुड़े नवाचारी प्रारूप और नए विचार आमंत्रित कर यह प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें करीब एक दर्जन विद्यार्थियों ने भाग लिया।

फाइनल मुकाबले में कला संकाय की छात्रा युषमा, शिवानी व अक्षरा ने हेल्दी चॉकलेट, विज्ञान संकाय के हर्ष कुमार व औतार सिंह ने चाय के विकल्प विषय पर अपनी शोधपरक प्रस्तुति दी। दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता रही। प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने विद्यार्थियों के मौलिक चिंतन और कुशल बिजनेस चैलेंज के प्रारूप को सराहते हुए नई शिक्षा नीति को दैनिक जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस की प्राध्यापिका प्रियंका, गायत्री यादव, शशि कपूर, मंजू शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने विचार एवं सुझाव दिए। वरिष्ठ प्राध्यापक हरपाल सिंह ने आयोजन समिति तथा प्रतिभागियों का आभार ज्ञापित किया।

[ad_2]
Rewari News: सीहा स्कूल में हुए केबीसी के मुकाबले

Rewari News: निबंध लेखन में शैली और समीक्षा प्रथम  Latest Haryana News

Rewari News: निबंध लेखन में शैली और समीक्षा प्रथम Latest Haryana News

Rewari News: हवन-यज्ञ के साथ मनाया केएलपी कॉलेज संस्थापक दिवस  Latest Haryana News

Rewari News: हवन-यज्ञ के साथ मनाया केएलपी कॉलेज संस्थापक दिवस Latest Haryana News