{“_id”:”67b4d55703fd5f34e00cb0b4″,”slug”:”cctv-showed-his-face-and-the-criminal-record-sent-him-to-jail-rewari-news-c-198-1-rew1001-215451-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: सीसीटीवी ने दिखाया चेहरा… और आपराधिक रिकॉर्ड ने पहुंचाया जेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पकड़े गए चारों आरोपी। स्रोत : पीआरओ
बावल(रेवाड़ी)। बावल रेलवे रोड स्थित एक गारमेंट्स की दुकान में लाखों रुपये की चोरी और सराफा दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने के चार आरोपी पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दबोच लिए हैं। वारदात के समय आरोपियों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए थे। पुलिस ने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो दो संदिग्धों की शिनाख्त हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को उनके गांव से ही दबोच लिया।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव खेड़ा मुरार निवासी नरेश उर्फ नरसु, गांव गुर्जर माजरी निवासी मोनू, गांव मंगलेश्वर निवासी राहुल व अजय उर्फ मच्छर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद से सभी फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है। इनमें आरोपी अजय उर्फ मच्छर के खिलाफ पहले से थाना धारूहेड़ा में आर्म्स एक्ट का एक केस दर्ज है। वहीं नरेश के खिलाफ मारपीट का केस थाने में दर्ज है।
सात लाख कीमत के कपड़े और कैश ले गए थे चोर
बावल के कानूनगो मोहल्ला निवासी लोकेश की जीईएन एक्स फैशन हब नाम से कपड़ों की दुकान है। रविवार की रात वह करीब 8 बजे अपनी दुकान बंद करके घर लौट आए थे। सोमवार सुबह करीब 5 बजे चाचा के बेटे ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौका मुआयना किया तो देखा टी-शर्ट, पैंट, शर्ट जूते, गल्ले में रखा कैश समेत कीमत साढ़े लाख रुपये का सामान करीब डेढ़ लाख रुपये कैश चोरी कर लिया गया था।
ईंट से सराफा दुकान का ताला तोड़ते हुए सीसीटीवी में कैद
बावल के गुजरान चौक निवासी इशु की विल्सन गंज बाजार में सोनी आभूषण के नाम से सराफा दुकान है। रोजाना की तरह रविवार की रात करीब 8 बजे वह दुकान बंद करके घर गए थे। सोमवार को सुबह करीब साढ़े 9 बजे दुकान पर पहुंचे तो देखा ताला टूटा था। उसके बाद उन्होंने पुलिस को वारदात की सूचना दी थी। शटर खोलकर सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो तीन संदिग्ध दिखाई दिए। संदिग्ध ईंट से ताला तोड़ने की कोशिश करते दिखाई दे रहे थे।
चोरी की बाइक से आए थे वारदात करने
आरोपी चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देने आए थे। पुलिस पूछताछ में पता चला है आरोपियों ने बाइक नरेश से खरीदी थी। पुलिस ने बाइक बेचने के आरोपी नरेश को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही बाइक भी बरामद कर ली है।
वर्जन-
-पुलिस ने कपड़े की दुकान से चोरी और सराफा दुकान में चोरी के प्रयास के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
-संजय कुमार, प्रभारी, थाना बावल।
पकड़े गए चारों आरोपी। स्रोत : पीआरओ
[ad_2]
Rewari News: सीसीटीवी ने दिखाया चेहरा… और आपराधिक रिकॉर्ड ने पहुंचाया जेल