[ad_1]
रेवाड़ी। शहर के सरस्वती विहार काॅलोनी में एक महिला के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई। महिला से सीबीआई अधिकारी बनकर 4.49 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सरस्वती विहार काॅलोनी निवासी मधुबाला ने बताया कि सोमवार को उसके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन पर शातिर ने खुद को सीबीआई अधिकारी होने की बात कही। इसके बाद शातिर ने बताया कि एक व्यक्ति के घर पर पीड़िता का आधार नंबर मिला है, जो व्यक्ति फर्जी खाता चलाने के जुर्म में जेल में है। इससे पीड़िता डर गई और उसने शातिर के खाते में कई बार में 4.49 लाख रुपये भेज दिए। जब पीड़िता को पता लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है तो उसने साइबर थाना पुलिस को इस मामले की शिकायत दी।
[ad_2]
Rewari News: सीबीआई अधिकारी बनकर महिला से 4.49 लाख रुपये ठगे