Rewari News: सरकार ने सरपंचों पर अंगुली उठाकर मतदाताओं की भावनाओं को पहुंचाई ठेस


संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 02 Feb 2023 12:10 AM IST

कोसली। प्रदेश सरकार की ओर से लागू ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल के विरोध में नाहड़ खंड के सरपंचों की ओर से दिया जा रहा धरना बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान सरपंचों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा सरकार का पुतला भी फूंका गया। इस दौरान आसपास के 5 गांवों के ग्रामीणों ने आंदोलन कर रहे सरपंचों को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि वे जनता के चुने हुए प्रतिनिधि है, लेकिन सरकार ने उन पर अंगुली उठाकर मतदाताओं को चोट पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को नरवाना में होने वाली मुख्यमंत्री की जनसभा का विरोध करेंगे।

जिला के सरपंचों की ओर से ई टेंडरिंग के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है। नाहड़ खंड के सरपंचों की ओर से खंड कार्यालय पर धरना दिया जा रहा है। इस दौरान सरपंचों की ओर से विकास कार्यों को भी नहीं किया जा रहा है। नाहड़ के सरपंचों ने खंड कार्यालय पर सरकार का पुतला फूंका तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। नाहड़ सरपंच एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। अगर एक सप्ताह के दौरान सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो जिलेभर के सरपंच चंड़ीगढ़ व दिल्ली के कूच करेंगे। इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन के संरक्षक पहलाद सिंह,महासचिव आशीष प्रजापति,साधुराम नयागांव, सुनील झौलरी, सज्जन मुमताजपुर व श्याम यादव भाकली सहित अन्य सरपंच मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर बावल खंड सरपंच एसोसिएशन की ओर से चेतावनी दी गई है कि जल्द ही सरकार ने अपने कानून को वापस नहीं लिया तो वे इसके विरोध में हाईवे को जाम करेंगे।

.


What do you think?

राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष Gulab Chand kataria ने की Union Budget की तारीफ, जानिए क्या कहा

हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है यह बजट, सुनिए Rajasthan के लोगों का क्या कहना