रेवाड़ी। सुशासन विभाग की आयुक्त व सचिव अमनीत पी. कुमार ने समाधान शिविर की समीक्षा की। इस दौरान एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि अब तक समाधान शिविरों में 3 हजार 190 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें 2773 मामलों का निपटारा किया गया।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि फिलहाल 214 शिकायतें लंबित हैं, जिनका जल्दी समाधान कर दिया जाएगा। एडीसी ने लघु सचिवालय सभागार में जिलास्तर पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का निपटारा एक सप्ताह में सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के मुख्य अधिकारी यह तय करें कि सोमवार व वीरवार को आयोजित होने वाले समाधान शिविर में वह खुद आएं या ऐसे अधीनस्थ अधिकारी को भेजें, जिनको अपने कार्यालय की समुचित जानकारी हो।
एडीसी ने बताया कि दो जून को मुख्यमंत्री जनसंवाद में मिली शिकायतों की समीक्षा करेंगे। इसलिए जनसंवाद की जितनी शिकायतें लंबित हैं, उनका आज ही जवाब भेजें।
उन्होंने सीपी ग्राम पोर्टल पर लंबित शिकायतों की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। संवाद
[ad_2]
Rewari News: समाधान शिविर में 2773 मामले निपटे