{“_id”:”679fb5cd4d05e1dab00ed997″,”slug”:”shyam-baba-was-decorated-yellow-clothes-distributed-among-the-devotees-rewari-news-c-198-1-rew1001-214762-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: श्याम बाबा का किया शृंगार, श्रद्धालुओं में बांटे पीले वस्त्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 16नई अनाज मंडी स्थित श्याम बाबा को भक्तों ने पहनाया पीतांबरी वस्त्र। स्रोत : मंदिर
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। नई अनाज मंडी में स्थित मंदिर में वसंत पंचमी पर श्याम बाबा का शृंगार किया गया। इस दौरान बाबा की पुराने पीतांबरी वस्त्र भक्तों में बांटे गए। इसके अलावा कढ़ी व चावल का भंडाला गया गया।
नई अनाज मंडी स्थित श्याम बाबा के मंदिर में बाबा को नया पीतांबरी वस्त्र पहनाया गया। उनका विधिवत शृंगार किया गया। श्री श्याम शृंगार सेवा ग्रुप के सदस्य रवि भट्ठे वाले ने बताया कि बाबा का यह शृंगार साल में एक बार बसंत पंचमी के दिन किया जाता है। इसी दिन पीतांबरी वस्त्र बांटा जाता है जिससे भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसे लेकर श्याम प्रेमियों की भीड़ सुबह से ही चालू हो गई थी। भक्तों ने श्री श्याम के जयकारे लगाकर बाबा का आशीर्वाद लिया व पीतांबरी वस्त्र ग्रहण किया। इस दौरान बाबा का कढ़ी चावल का भंडारा भी लगाया गया, जिसमें दूर दराज से आए हुए श्याम प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया
उधर, शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीएमजी सिटी में वसंत पंचमी पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में बाबा खाटू श्याम की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर में बाबा श्याम का प्रसाद बांटा गया, जिसमें श्याम बाबा के वस्त्र का वितरण किया गया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने बाबा की आरती एवं पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कुछ श्रद्धालुओं ने मीठा चावल का प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर अनिल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार अग्रवाल, प्रकाश मिश्रा पुजारी, अनिल किसनानी, कपिल फौजदार, अश्वनी तिवारी एडवोकेट, मंजीत यादव, नितिन शर्मा, सुरेश चंद शर्मा आदि शामिल रहे।
[ad_2]
Rewari News: श्याम बाबा का किया शृंगार, श्रद्धालुओं में बांटे पीले वस्त्र