{“_id”:”67a25af80ee614a20505b629″,”slug”:”another-arrested-for-stealing-shattering-goods-rewari-news-c-198-1-rew1001-214846-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: शेटरिंग का सामान चोरी करने के मामले में एक और गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 04 Feb 2025 11:52 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कुंड। चौकी कुंड पुलिस ने शेटरिंग का सामान चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव टाकड़ी निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
20 जून 2021 को सागर एंड संस हिसार के ठेकेदार भारत भूषण जैन ने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्होंने रेवाड़ी से अटेली रोड पर एचजी इन्फ्रा से रोड कंस्ट्रक्शन का काम लिया है। पेट्रोल पंप गोविन्दपुरी के पास से कोई उनका पांच लाख रुपये का शेटरिंग का सामान चोरी करके ले गया है। पुलिस ने थाना खोल में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी जिला जींद के वार्ड नं 23 राम कालोनी निवासी नेतराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी नेतराम ने बताया था कि उसने चोरी किए गए सामान को गांव टाकड़ी निवासी राहुल को बेच दिया था। इस मामले में पुलिस ने राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है ।
[ad_2]
Rewari News: शेटरिंग का सामान चोरी करने के मामले में एक और गिरफ्तार