[ad_1]
शिविर में जांच करते चिकित्सक। स्रोत : संस्था
रेवाड़ी। यादव कल्याण सभा की ओर से गढ़ी बोलनी रोड स्थित श्रीकृष्ण भवन में फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सभा प्रवक्ता प्रोफेसर सतीश यादव ने बताया कि शिविर में 121 मरीजों ने निशुल्क ओपीडी सेवाएं ली। उन सभी को फ्री दवाईयां भी प्रदान की गई। शिविर में डॉक्टर एचआर यादव ने मेडिसिन में, डॉक्टर आर प्रशांत यादव ने हड्डी रोग में, डॉक्टर सुनील यादव ने सर्जरी में, डॉक्टर कन्चन यादव ने नेत्र रोग में, डॉक्टर अजीत सिंह यादव ने चर्म रोग में ओपीडी सेवाएं व डॉक्टर पूर्ण सिंह यादव ने फिजियोथेरेपी के रोगियों को इस से संबंधित फ्री सेवाएं प्रदान की। शिविर में राम सिंह, गोकल राम, सुरेंद्र सिंह, शशिभूषण यादव व बिक्रम आदि ने सहयोग प्रदान किया।
[ad_2]
Rewari News: शिविर में 121 मरीजों ने निशुल्क ओपीडी सेवाएं ली