[ad_1]

रेवाड़ी। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रैसवार्ता करते रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। शहर में स्वच्छता अभियान 23 नवंबर को सुबह सात से नौ बजे तक चलाया जाएगा। इस दौरान सर्कुलर रोड पर सफाई की जाएगी। अभियान को कामयाब बनाने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं जो सर्कुलर रोड पर स्वच्छता अभियान चलाएंगी। शहर के लोगों से सहयोग मांगा गया है। ये बातें विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गढ़ी बोलनी रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारवार्ता से बातचीत में कहीं।
उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण, बिजली, पानी, सीवर, गंदगी व सड़क से संबंधित समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। अतिक्रमण की समस्या को लेकर व्यापारी संगठनों की बैठक ले चुके हैं। व्यापारियों ने सहयोग का विश्वास दिलाया है। रेवाड़ी को अतिक्रमण रूपी बीमारी से मुक्त कराया जाएगा।
शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पार्षदों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हो चुकी है।
[ad_2]
Rewari News: शहर में सफाई अभियान कल से, चार टीमें गठित