{“_id”:”67a506fee04a768d300053f7″,”slug”:”listened-to-the-problems-of-traders-rewari-news-c-198-1-rew1001-214910-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: व्यापारियों की समस्याएं सुनीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 07 Feb 2025 12:31 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। शहर में सफाई कर्मचारी होने के बाद भी स्वच्छता के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के झाडू उठाने पर पर्यावरण जागरूकता अभियान समिति के जिला महासचिव हरिन्द्र यादव ने सवाल उठाए हैं।
महासचिव ने वीरवार को भाड़ावास गेट पर व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। कहा कि प्रशासन का चुप्पी साधना व विधायक का सप्ताह में एक दिन झाड़ू उठाना शहर के सुंदरीकरण पर फोकस करने की बजाय नगर परिषद के अधिकारियों पर मेहरबानी जैसा है। यादव ने कहा कि हर पार्षद के घर व कार्यालय से सफाई कर्मचारियों को हटाकर चौक चौराहे पर सफाई के लिए लगाया जाए। विधायक को हर सप्ताह झाड़ू उठाने की जरूरत ही नही पड़ेगी। यादव ने कहा कि नगर परिषद के भ्रष्टाचार को बड़े सत्र पर उजागर करने के लिए शीघ्र ही पर्यावरण जागरूक अभियान समिति उपायुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम लिखित रूप से ज्ञापन देगी, जिससे सालों से नगर परिषद में हो रहे घोटालों को उजागर किया जाएगा।