[ad_1]
रेवाड़ी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को राव तुलाराम स्टेडियम से रेवाड़ी हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित वीर सपूतों की प्रतिमाओं पर फूल चढ़ाकर नमन किया। स्टेडियम में राव तुलाराम की प्रतिमा लगवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने हाफ मैराथन के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर युवा शक्ति को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक प्रदेश में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। मुख्यमंत्री तिरंगा लेकर मुहिम के तहत तिरंगा यात्रा के रूप में राव तुलाराम स्टेडियम से अभय सिंह चौक, पं.भगवत दयाल शर्मा चौक, पोसवाल चौक और कर्नल राम सिंह चौक होते हुए राव तुलाराम स्टेडियम पहुंचे।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण और जनस्वास्थ्य मंत्री डाॅ. बनवारी लाल, विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ.वंदना पोपली, पर्यटन निगम के चेयरमैन डाॅ. अरविंद यादव, पूर्व मंत्री विक्रम सिंह, पूर्व विधायक रणधीर कापडीवास, सुनील मुसेपुर, अभिमन्यु यादव, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, प्रीतम चौहान, हुकम चंद यादव, दक्षिण पुलिस रेंज से आईजी राजेंद्र सिंह, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी गौरव राजपुरोहित, एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली उदय सिंह, सीटीएम लोकेश आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Rewari News: वीर सपूतों की प्रतिमाओं पर सीएम ने चढ़ाए फूल