[ad_1]
फोटो : 21बावल। नगर पालिका परिसर में विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार बैठक लेते हुए। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
बावल। नगर पालिका परिसर में विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ने सरपंच और पंचायत समिति के सदस्यों के साथ बैठक ली। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों पर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि गांव के लोगों से गांव के विकास के बारे में बजट का विस्तार से ब्योरा लिया जाए। सभी गांव के विकास को लेकर कितना पैसा खर्च होगा, इसी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। सभी सरपंचों ने अपने-अपने गांव की समस्याएं रखी और विधायक ने उनका समाधान करने का निर्देश दिया। कृष्ण कुमार ने बताया कि विधानसभा के विकास में जो खर्च होगा, उसका ब्यौरा मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा ताकि सभी कार्य हो सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से बावल के लिए 17 किलोमीटर बाईपास की मंजूरी ली है और बावल से प्राणपुर तक फोरलेन रोड बनाया जाएगा। सरपंच गावों में समान विकास कार्य करवाएं। किस-किस गांव के विकास के लिए कितना बजट की जरूरत होगी, पूरी जानकारी बीडीओ के पास भेजें। इस अवसर पर समाजसेवी अनिल रायपुर, छत्रपाल उर्फ़ टिंकू, दीनदयाल सिंह, नगर पालिका उप प्रधान अर्जुन, ईश्वर सिंह बीडीओ आसपास के गांव के पंच, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Rewari News: विधायक ने सरपंच के साथ गांव के विकास पर की चर्चा


