रेवाड़ी। कंवाली स्थित राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को रेडक्रॉस कमेटी की संचालिका कोमल यादव के नेतृत्व में एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों को एड्स से बचाव की जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को एचआईवी वायरस और उससे होने वाली बीमारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति एचआईवी से संक्रमित हो जाता है तो उसे घबराने की आवश्यकता नहीं है।
वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नियमित उपचार लेकर लंबा और स्वस्थ जीवन जी सकता है। सरकार एचआईवी संक्रमित मरीजों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जाती हैं। एड्स संक्रमित व्यक्ति के साथ खाने-पीने या साथ रहने से यह बीमारी नहीं होती है। संवाद