रेवाड़ी। 3 अप्रैल की रात के समय घर के अंदर घुसकर पिस्तौल के बल पर जेवरात लूटने और दो महिलाओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाने (पीड़ित पक्ष का आरोप) का मामला पेचीदा होता जा रहा है। पुलिस इस मामले को पहले ही संदिग्ध बता चुकी है, क्योंकि जो शिकायत दी गई है, वह साक्ष्यों से मेल नहीं खा रही है।
Trending Videos
दूसरी तरफ पीड़ित पक्ष का कहना है कि बार-बार पुलिस की पूछताछ के कारण उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या बोला जाए। मामला आपस में ही उलझकर रह गया है। इस पूरे प्रकरण में खास बात यह भी है कि जब 3 अप्रैल की रात के समय यह घटना हुई थी, तब पुलिस अधीक्षक मयंक गुप्ता स्वयं घटनास्थल पर गए थे। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर जांच की तो उन्हें मामला शुरुआत से ही संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही परिस्थिति स्पष्ट हो पाएंगी। पुलिस का कहना है कि मामले में जो आरोप परिवार की तरफ से लगाए गए हैं, वह तथ्यों के साथ बिल्कुल भी मेल नहीं खा रहे हैं। मामला अभी संदिग्ध लग रहा है, इसलिए एकदम से किसी भी नतीजे पर पहुंचना उचित नहीं है।
मूल शिकायत पर भिन्नता नजर आ रही
#
डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर मौका मुआयना किया था। एफएसएल की टीम ने भी जांच पड़ताल की थी। उसके बाद अब शिकायतकर्ता का मेडिकल कराया गया और न्यायालय में बयान दर्ज करवाए गए। फिलहाल बयान मेल नहीं खा रहे हैं। घटनास्थल पर जो तथ्य प्राप्त हुआ है, सभी बयान बदल रहे हैं। मामला पूर्ण रूप से संदिग्ध लग रहा है। जो तकनीकी सबूत मिले हैं, उसमें भी जो तथ्य मिले हैं, मूल शिकायत पर भिन्नता नजर आ रही है। फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है।
ये है पूरा मामला
सरदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में पुलिस को 3 अप्रैल को शिकायत मिली थी कि देर रात करीब 7-8 युवक घर के अंदर घुसे और चाकू और बंदूक के बल पर 17 तोला सोना व अन्य गहने चुराए। आरोप है कि इस दौरान दो महिलाओं की डरा धमकाकर अश्लील वीडियो भी बनाया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों को पहले से ही पता था कि कहां पर सोने चांदी के जेवरात रखे हुए हैं। उन्होंने घर के अंदर खुदाई भी की, ताकि सोना मिल सके। यह वारदात पूरी योजना के साथ की गई है।
[ad_2]
Rewari News: लूट की वारदात का मामला हुआ पेचीदा, पुलिस बोली- मामला संदिग्ध