[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। जिले के राजकीय विद्यालयों में वोकेशनल कोर्स के सत्र 2023-24 में 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए 23 अगस्त को शहर के सेक्टर-4 स्थित जिला परियोजना समग्र कार्यालय में रोजगार मेला लगाया जाएगा। रोजगार मेले में 11 स्किल के करीब 500 विद्यार्थी भाग लेंगे।
इसमें एनएसक्यूएफ के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 12वीं पास विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। रोजगार मेला जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिला परियोजना समन्वयक को पत्र लिख जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल, जिले के विद्यालयों में नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत वोकेशनल कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के स्किल शामिल हैं। रोजगार मेले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ उनकी स्किल में दक्ष करने वाले वोकेशनल अध्यापक भी हिस्सा लेंगे। इसको लेकर कमेटी भी काम करेगी। सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिले में एनएसक्यूएफ के तहत ब्लॉक स्तर पर कुल 50 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें बावल में 12, जाटूसाना में 6, खोल में 11, नाहड़ में 5 और रेवाड़ी में 21 विद्यालय शामिल हैं।
रोजगार मेले के लिए मिला 50 हजार रुपये का बजट
रोजगार मेले के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जिले को 50 हजार रुपये दिए हैं। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता, स्टेशनरी वस्तुएं, जलपान, पीने के पानी, स्वच्छ शौचालय आदि सुविधाओं पर यह धनराशि खर्च होगी। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ कौशल में भी महारत हासिल कर सकें, इसी उद्देश्य से पिछले कई वर्ष से प्रदेश के राजकीय स्कूलों में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को एनएसक्यूएफ के तहत स्किल कोर्स भी कराए जा रहे हैं। इनमें आटोमोबाइल, कृषि, आईटी से लेकर अन्य कोर्स शामिल हैं।
वर्जन :
वोकेशनल कोर्स के सत्र 2023-24 में 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए 23 अगस्त को जिलास्तर पर रोजगार मेला लगाया जाएगा। कई कंपनियों को रोजगार मेले में बुलाया जाएगा। विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने की दिशा में विभाग की ये अच्छी पहल है।-सुंदर सिंह, एपीसी, समग्र शिक्षा रेवाड़ी।
[ad_2]
Rewari News: रोजगार मेले में 11 स्किल के 500 विद्यार्थी लेंगे भाग