{“_id”:”67b8c4758554ace3cc0f15ab”,”slug”:”2040-passengers-went-to-prayagraj-by-roadways-bus-from-rewari-in-20-days-rewari-news-c-198-1-rew1001-215584-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: रेवाड़ी से 20 दिन में रोडवेज बस से प्रयागराज गए 2040 यात्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 25रेवाड़ी। बस स्टैंड से महाकुंभ को जाने वाले बस में बैठे यात्री। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए रेवाड़ी से रोडवेज की दो विशेष बसें चल रही हैं। इन बसों से 20 दिनों में अबतक 2040 श्रद्धालु प्रयागराज जा चुके हैं। परिवहन विभाग ने प्रत्येक यात्री से 1009 रुपये के हिसाब से 41 लाख 16 हजार 720 रुपये का राजस्व प्राप्त किया है। अभी महाकुंभ के 6 दिन शेष बाकी हैं, ऐसे में विभाग को और अधिक राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।
एक फरवरी से प्रयागराज के लिए रेवाड़ी से दो स्पेशल रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया गया था। इन बसों को रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद से ही बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम 4 बजे से यात्री प्रयागराज की यात्रा कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि परिवहन विभाग ने बसों का संचालन करके बड़ी राहत दी है।
धार्मिक स्थलों पर जाने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिए परिवहन विभाग रोडवेज के बेड़े में बसों की कमी को पूरा करने में लगा हुआ है। रेवाड़ी रोडवेज डिपो का बेड़ा 177 बसों का निर्धारित किया हुआ है, जबकि बेड़े में कुल 152 बसें ही शामिल हैं, जिनमें से 140 से अधिक बसें प्रतिदिन यात्रियों को लाने ले जाने के लिए रूट पर चल रही हैं। डिपो को पिछले साल भी कई बसें मिली हैं, मगर उतनी बसें कंडम (ऑफ रूट) भी हो चुकी हैं। हालांकि, वीरवार को नई 10 किलोमीटर स्कीम की बसों के आने के बाद बेड़े में 162 बसें हो गई है। इन बसों के बेड़े में शामिल होने से छोटे रूटों पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। संवाद
जयपुर, गुड़गांव, नारनौल, दिल्ली व चंडीगढ़ रूट पर चलेंगी
किलोमीटर स्कीम के तहत मिलने वाली इन बीएस-6 की 10 नई बसों को लंबे रूटों के साथ छोटे रूटों पर भी चलाया जाएगा। इन बसों को रेवाड़ी से जयपुर, जयपुर से गुड़गांव और गुड़गांव से फिर दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ तक भी भेजा जाएगा। कुछ बसों को रेवाड़ी से गुड़गांव होते हुए चंडीगढ़ भेजा जाएगा और रोहतक, झज्जर, नारनौल, महेंद्रगढ़ समेत कई रूटों पर चलाया जाएगा।
–
वर्जन:
प्रयागराज के लिए दो बसें चलाई जा रही हैं। रोजवेज ने करीब 40 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त किया है। आने वाले समय में भी अन्य धार्मिक स्थलों के लिए बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। रोडवेज के बेड़े में बीएस-6 की किलोमीटर स्कीम के तहत हमें 10 बस उपलब्ध कराई गई हैं। जिन्हें 21 फरवरी से रूट पर उतार दिया जाएगा। इन बसों को अब लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। पहले दिल्ली तक बसें नहीं जा रही थी, लेकिन अब दिल्ली भी हमारी बसें किलोमीटर स्कीम की जाएगी।
– देवदत्त, महाप्रबंधक रोडवेज रेवाड़ी।
[ad_2]
Rewari News: रेवाड़ी से 20 दिन में रोडवेज बस से प्रयागराज गए 2040 यात्री