in

Rewari News: रेवाड़ी, बावल व कोसली अनाज मंडी में पहुंचा 63359 क्विंटल बाजरा Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। जिले की रेवाड़ी, बावल और कोसली अनाज मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद जारी है। तीनों मंडियों में शुक्रवार को 63359 क्विंटल बाजरा पहुंचा।

रेवाड़ी व बावल मंडी में बाजरे की खरीद वेयर हाउस कर रहा है जबकि कोसली में हैफेड की ओर से खरीद की जा रही है। बाजरे के खरीद मूल्य को लेकर किसान उत्साहित होकर मंडी में बाजरे की फसल को लेकर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को रेवाड़ी अनाज मंडी में 26059 क्विंटल, कोसली में 28 हजार क्विंटल व बावल में 9300 क्विंटल बाजरे की आवक हुई। वेयर हाउस ने रेवाड़ी मंडी में 26 हजार व बावल में 9 हजार क्विंटल बाजरा खरीदा। वहीं, कोसली अनाज मंडी में हैफेड की ओर से 20 हजार क्विंटल बजारा खरीदा गया है।

कोसली मंडी आज की अभी तक (क्विंटल में)

गेट पास 1500 8444

आवक 28 हजार क्विंटल 2.15 लाख क्विंटल

खरीद 20 हजार 1.30 लाख क्विंटल

उठान 70000 क्विंटल का उठान हुआ अभी तक।

रेवाड़ी मंडी आज अभी तक (क्विंटल में)

गेट पास 1072 8667

आवक 26059 205437

खरीद 26127 2.10

उठान 100000 क्विंटल

बावल मंडी आज अभी तक (क्विंटल में)

गेट पास 310 2200

आवक 9300 72900

खरीद 9039 71626

उठान: 38000 क्विंटल अबतक

[ad_2]
Rewari News: रेवाड़ी, बावल व कोसली अनाज मंडी में पहुंचा 63359 क्विंटल बाजरा

Rewari News: कन्याओं का पूजन कर किया नवरात्र अनुष्ठान का समापन Latest Haryana News

Rewari News: एक साथ 7 नए डेंगू संक्रमित मिले, 15 का चल रहा इलाज Latest Haryana News