in

Rewari News: रेलवे स्टेशन पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था शुरू Latest Haryana News

[ad_1]

Digital payment system started at railway station

रेवाड़ी। रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन भुगतान करते यात्री। स्रोत: विभाग

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल ने रेवाड़ी रेलवे स्टेशन समेत मंडल के अन्य रेलवे स्टेशनों पर टिकट राशि का भुगतान करने के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रदान की है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

पहले आरक्षित टिकट बुक कराने पर ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था की गई थी। पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले या एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को काउंटर पर टिकट लेते समय फुटकर पैसे की समस्या से जूझना पड़ता था। फुटकर पैसे नहीं होने से कारण या तो यात्रियों को बाकी के पैसे छोड़ने पड़ते थे या फुटकर का इंतजाम करना पड़ता था। इससे यात्रियों को परेशानी होती थी। अब सामान्य श्रेणी की यात्रा करने वाले यात्री भी ऑनलाइन भुगतान करके टिकट खरीद सकते हैं। वहीं, कैश काउंटर पर कैश सिस्टम की वजह से भीड़भाड़ अधिक रहती थी, जिससे यात्रियों की कई बार तो ट्रेन तक छूट जाती थी।

यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे की तरफ से टिकट के भुगतान से लेकर पार्सल, रिटायरिंग रूम और गुड्स से संबंधित सुविधाओं के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इस नई व्यवस्था से यात्री रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर भी क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान कर सकेंगे। इसमें पेटीएम, गूगल-पे और फोन पे जैसे प्रमुख यूपीआई मोड से भुगतान सुविधा दी है। वहीं, 123 स्टेशनों पर 211 एटीवीएम द्वारा डिजिटल माध्यम से अनारक्षित टिकिट की सुविधा भी है।

वर्जन:

अब सामान्य श्रेणी की यात्रा करने वाले यात्री भी ऑनलाइन भुगतान करके टिकट खरीद सकते हैं। फुटकर पैसे नहीं होेने पर अब यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।-कैप्टन शशि किरण, मुख्य जन संपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे

[ad_2]
Rewari News: रेलवे स्टेशन पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था शुरू

प्रदेश में फेल है डबल इंजन की सरकार : जगदीश Latest Haryana News

कोसली के विकास को देंगे प्राथमिकता : अनिल Latest Haryana News