Rewari News: रिक्त सीट पर फिजिकल काउंसिलिंग से हो रहे दाखिले Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी। कॉलेजों में एक अगस्त से नए शिक्षा सत्र की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। अभी भी लगातार स्नातक (यूजी) के विभिन्न संकाय में रिक्त सीटों को भरने के लिए रोजाना फिजिकल काउंसिलिंग की जा रही है।

Trending Videos

रिक्त सीटों को जल्द भरने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से दोबारा पोर्टल भी खोल दिया गया है ताकि किसी कारणवश विद्यार्थी अगर दाखिला न ले सकें हों तो वह ओपन दाखिला ले सकें। विद्यार्थियों को दोपहर 12 बजे तक दस्तावेज जमा करवाने के पश्चात दो बजे लिस्ट जारी कर उसी दिन उन्हें शाम 4 बजे तक फीस जमा करवाकर दाखिला लेने के लिए मौका दिया जा रहा है। 16 अगस्त तक फिजिकल काउंसिलिंग होगी। 17 से 24 अगस्त तक हर दिन के हिसाब से लेट फीस लगेगी। वहीं, जिले के 11 सरकारी महाविद्यालयों में बीए प्रथम वर्ष में कुल 3360 सीटों करीब 2250 विद्यार्थियों ने ही अभी तक दाखिले लिए हैं। बीकॉम में 1080 सीटों पर लगभग 500 और बीएससी फिजिकल साइंस में 940 सीटों पर केवल 550 सीट ही भरी जा सकी हैं।

कोसली महाविद्यालय में दाखिला की स्थिति:

कोसली स्थित राजकीय महाविद्यालय में यूजी में सोमवार को बीए कोर्स में 2 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। बीएससी लाइफ साइंस में 2, बीएससी फिजिकल साइंस 1 इसके साथ ही बीकॉम में 2 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। बीए में अब तक कुल 216, बीएससी लाइफ साइंस में 49, बीएससी फिजिकल साइंस में 9 और बीकॉम में 19 सीटों पर दाखिले पूर्ण हो चुके हैं।

राजकीय महाविद्यालय में सीट की स्थिति

संकायकुल सीटदाखिले हुए रिक्त सीट

बीए24021624

बीएससी लाइफ साइंस804931

बीएससी फिजिकल सांइस107998

बीकॉम801961

स्नातक में दाखिले के लिए दो मेरिट लिस्ट के बाद ओपन काउंसिलिंग की जा रही है। दाखिले से वंचित विद्यार्थी पहुंचकर दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों को दाखिले में कोई परेशानी न हो, जिसके लिए कॉलेज में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। जल्द ही रिक्त सीटें भर ली जाएंगे।

– डॉ. विवेक कुमार, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कोसली

[ad_2]
Rewari News: रिक्त सीट पर फिजिकल काउंसिलिंग से हो रहे दाखिले