{“_id”:”675a85b41683b754830c60d9″,”slug”:”lights-on-national-highway-no-352-will-soon-be-operational-rewari-news-c-198-1-rew1001-212628-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 352 पर लगी लाइट जल्द होंगी चालू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 12 Dec 2024 12:11 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 352 पर रेवाड़ी की सीमा में लगी हुई लाइट चालू होगी। इसको लेकर प्रयासरत शहर निवासी विवेक ने बताया कि जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 352 (रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक) पर रेवाड़ी की सीमा में लगी हुई लाइट जलेगी और हाईवे रोशन होगा।
विवेक ने नवंबर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 352 की बंद पड़ी हुई लाइट को दुरुस्त करने के लिए पत्र भेजा था। हाल ही में परियोजना कार्यान्वयन इकाई- सोनीपत की ओर से विवेक को भेजे पत्र में बताया गया है कि गांव गुरावड़ा के समीप बंद सभी लाइट चालू करा दी गई हैं। वहीं, पाल्हावास और रेवाड़ी पुलिस लाइन के निकट स्थित फ्लाईओवर की लाइटों के लिए नए कनेक्शन का आवेदन किया जा चुका है। वहां की लाइट को भी अति शीघ्र सुचारू रूप से चालू करवा दिया जाएगा। साथ ही खराब लाइटों को भी शीघ्र ठीक करा दिया जाएगा। विवेक भाटोटिया द्वारा बताया गया है कि उनका प्रयास रहेगा कि जल्द ही रेवाड़ी की सीमा में स्थित रा.रा- 352 पर संपूर्ण रूप से लाईट हो। ज्ञात हो कि विवेक भाटोटिया द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 48 पर लाइट लगवाने का प्रयास रंग ला रहा है। खेड़की दौला टोल प्लाजा से जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर तक लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है।
[ad_2]
Rewari News: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 352 पर लगी लाइट जल्द होंगी चालू