[ad_1]
फोटो: 25रेवाड़ी। गणेशोत्सव के दौरान झांकी प्रस्तुत करते कलाकार। संवाद
रेवाड़ी। शहर की प्रमुख कॉलोनी टीपी स्कीम 9 में चल रहे गणेशोत्सव के दौरान भक्ति संगीत पर श्रद्धालु झूम उठे।
समिति के मीडिया प्रभारी व कार्यक्रम संचालक गोपाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में राम दरबार और मां काली की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि एमपी गोयल, विशिष्ट अतिथि प्रवीण अग्रवाल, योगेश अग्रवाल व विकास वर्मा ने दीपार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद बही भक्ति संगीत की बयार से दर्शक सराबोर हो गए। ‘ब्रज की गली में मच गया शोर, आया आया माखन चोर, ‘एक राधा एक मीरा दीवानी, एक प्रेम दीवानी एक दर्द दीवानी,’ प्रभु जानते हैं बात घट-घट की, बजाय जा तू प्यारे हनुमान चुटकी’ आदि भजनों पर कलाकारों संग श्रद्धालु भी जमकर थिरके।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में परी, तनिष्का, तनवी, लावण्या, नव्या, ईनाया,काव्या, पूर्वी, वैष्णवी, हंसिका, रेयाना, नियांशी, मिष्ठा व हिनाया की प्रस्तुति सराहनीय रही। योगेश अग्रवाल व विकास वर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए प्रसाद की व्यवस्था की। समिति संरक्षक सतीश अग्रवाल, प्रधान मुकेश अग्रवाल, उपप्रधान अनिल सैनी समेत सदस्यों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
[ad_2]
Rewari News: राम दरबार और मां काली की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

