[ad_1]
राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव फेस्ट में विजेता संगवाड़ी स्कूल की टीम।
रेवाड़ी। यमुनानगर में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित हुई राज्यस्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में रेवाड़ी जिले के गांव संगवाड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया है। सांस्कृतिक महोत्सव में प्रदेशभर से 22 जिलों की टीमों ने नाटक में भाग लिया था।
विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर विद्यालय प्राचार्य कर्मवीर सिंह यादव, एसएमसी संगवाड़ी व स्टाफ सदस्यों ने टीम का भव्य स्वागत किया। राज्यस्तर पर विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन करने पर टीम इंचार्ज डाॅ. ज्योत्सना यादव एवं बच्चों को सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय प्रदेशस्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि रहे। शिक्षा मंत्री ने विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक महोत्सव में नाटक में रेवाड़ी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगवाड़ी ने प्रथम, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंदाछोई फतेहाबाद ने द्वितीय, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड पानीपत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी वर्कशॉप यमुनानगर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर सरपंच राम सिंह छाबड़ी, समस्त स्टाफ, विद्यार्थी एवं एसएमसी सदस्य हरिओम, नरेश कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Rewari News: राज्यस्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव फेस्ट में रावमावि संगवाड़ी की टीम रही अव्वल