Rewari News: रक्षाबंधन के चलते चालक और परिचालकों के अवकाश निरस्त Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। हरियाणा सरकार ने इस बार भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है। महिलाएं 15 वर्ष तक के बच्चे के साथ अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकती हैं।

18 अगस्त की दोपहर 12 बजे से कल रात 12 बजे तक रोडवेज की बसों में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा लागू रहेगी। प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाती है, इसके बावजूद रक्षाबंधन के दिन रोडवेज का राजस्व अन्य दिनों के मुकाबले अधिक रहता है।

जहां रोडवेज प्रबंधन की तरफ से कार्यनिरीक्षकों को लिखित आदेश जारी करते हुए समय से बसों का संचालित करने के साथ ही चालक-परिचालकों को अवकाश नहीं देने के निर्देश दिए हैं।

बस रोककर नहीं बैठाए यात्री तो होगी कार्रवाई ः रोडवेज प्रबंधन ने चालक और परिचालकों को दिशानिर्देश जारी किया है। सभी चालक-परिचालकों को बसों को सभी निर्धारित स्टैंडों पर यात्रियों को बैठाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई चालक निर्धारित स्टैंड पर यात्रियों को बस रोक कर नहीं बैठाता है तो उसके विरुद्ध शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
Rewari News: रक्षाबंधन के चलते चालक और परिचालकों के अवकाश निरस्त