[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। गांव बीकानेर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंडस्तरीय योग प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का आयोजन किया गया। विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताओं में लावण्या, तनिष्का, तन्नी व तनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
योग स्पर्धा की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रवक्ता विजय सिंह ने की। इसका शुभारंभ प्राचार्य मनोज कुमार ने किया। प्राचार्य ने योग साधकों को नियमित योग क्रियाओं का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग व प्राणायाम से हमारा शरीर स्वस्थ एवं सुडौल और निरोग बनता है। योग शिक्षक जयदीप आर्य, धर्मेंद्र सिंह, संगीता, नवीन कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
बालिका वर्ग की योग प्रतियोगिता में अंडर-11 आयु वर्ग में आरपीएस धारूहेड़ा की छात्रा लावण्या ने प्रथम, आरपीएस की तेजांशी ने द्वितीय और आरपीएस की महिवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 आयु वर्ग में राज इंटरनेशनल स्कूल की तनिष्का ने प्रथम, आरपीएस की मन्नत ने द्वितीय, जैन स्कूल की माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग में आरपीएस की तन्नी ने प्रथम, आरपीएस की रिया ने द्वितीय, राज इंटरनेशनल स्कूल की नव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर की तनीषा ने प्रथम, खुशबू ने द्वितीय, शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया और जिलास्तर पर और बेहतर करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अध्यापक मुकेश कुमार, एसएमसी सदस्य कैप्टन फकीर चंद, प्रदीप कुमार सहित योग साधक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
[ad_2]
Rewari News: योग स्पर्धाओं में लावण्या, तनिष्का, तन्नी व तनीषा ने बाजी मारी