{“_id”:”6809352d657417ca560300b4″,”slug”:”yadav-kalyan-sabha-raised-demand-for-27-percent-reservation-in-jobs-for-backward-classes-rewari-news-c-198-1-fth1001-218373-2025-04-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: यादव कल्याण सभा ने पिछड़े वर्ग के नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण करने की उठाई मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 09रेवाड़ी। श्रीकृष्ण भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित यादव कल्याण सभा के पदाधिकारी
Trending Videos
#
रेवाड़ी। शहर स्थित श्रीकृष्ण भवन में यादव कल्याण सभा की ओर से बुधवार को प्रधान रामबीर यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यादव कल्याण सभा के जनरल सेक्रेटरी प्रोफेसर सतीश यादव ने बताया कि इस अहम बैठक में हरियाणा सरकार की तरफ से पिछड़ा वर्ग में क्रीमीलेयर की विसंगतियों को दूर करके केंद्र सरकार की तर्ज पर नई अधिसूचना जारी करने पर व पंचायती राज व स्थानीय निकायों के चुनावों में पिछड़े वर्ग ब्लाक ए व बी को क्रमशः 8 से 5 प्रतिशत आरक्षण देने पर यादव कल्याण सभा ने सर्वसम्मति से माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने आगे बताया कि मीटिंग में यादव कल्याण सभा ने दिनांक 26 जून 2024 को गुरुग्राम में आयोजित ओ बी सी मोर्चा सर्व समाज समरसता सम्मेलन में मुख्यमंत्री का उनके द्वारा ही पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु की गई कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग की प्रथम व द्वितीय श्रेणी की सरकारी नौकरियों में वर्तमान 15 प्रतिशत अधूरे आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत ब्लाक ए व बी को क्रमशः 16 से 11 प्रतिशत किया जाना चाहिए। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्ग के चीर लंबित बैकलॉग को प्राथमिकता के आधार पर विशेष भर्ती योजना बनाकर जल्द भरा जाए। हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा की जाने वाली भर्तियों में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण (16 प्रतिशत व 11 प्रतिशत) के हिसाब से शीघ्र अति शीघ्र दिया जाए।
Trending Videos
[ad_2]
Rewari News: यादव कल्याण सभा ने पिछड़े वर्ग के नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण करने की उठाई मांग