{“_id”:”6776d2c87c9a0d68ec05870a”,”slug”:”weather-will-change-again-drizzle-likely-rewari-news-c-198-1-rew1001-213505-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: मौसम में आएगा फिर बदलाव, बूंदाबांदी की संभावना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सुबह के समय सड़क से गुररते वाहन। संवाद
रेवाड़ी। वीरवार सुबह की शुरूआत धुंध के साथ हुई। बाद में धूप निकली, किंतु शीतलहर के चलते सर्दी से राहत नहीं मिली। जिले का अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Trending Videos
संपूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। ठंड का ट्रिपल अटैक कोल्ड वेव, कोहरा और कोल्ड दिवस देखने को मिल रहा है। जनवरी के पूरे माह में ठंड रहेगी। पहले पखवाड़े में जहां ठंड के तीनों रूप देखने को मिलेंगे। वहीं, दूसरे पखवाड़े में बूंदाबांदी और तेज हवा के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के भी आसार रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी मौसम प्रणालियों के चलते बीच-बीच में मौसम में बदलाव और तापमान सामान्य से ज्यादा और उतार-चढ़ाव रहेगा। दिसंबर के तीसरे सप्ताह से ही मैदानी इलाकों में तापमान में उतार-चढाव देखने को मिल रहा है। बर्फीली हवा से मैदानी क्षेत्र में विंड चिल्ड फैक्टर बना हुआ है। मौसम विभाग ने भी संपूर्ण इलाके पर 3 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
फिर से सक्रिय होंगे पश्चिमी विक्षोभ
नारनौल राजकीय महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि जनवरी महीने में भी कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सिलसिला जारी रहेगा। एक के बाद एक 4 से 6 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इससे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी जारी रहेगी, मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इनमें से केवल दो पश्चिमी विक्षोभ मध्यम श्रेणी के होंगे। इससे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश, बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है।
कल बूंदाबांदी के आसार
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि जनवरी में बीच-बीच में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। संपूर्ण इलाके में जनवरी महीने में सामान्य से अधिक बारिश के साथ दिन और रात के तापमान सामान्य के नीचे जबकि एक के बाद एक पश्चिमी प्रणाली के सक्रिय होने से बीच-बीच में सामान्य के उपर भी रहने की संभावना है। पहले पखवाड़े में कोल्ड वेव और कोहरा की स्थिति भी देखने को मिलेगी, जबकि दूसरे पखवाड़े में बारिश बूंदाबांदी व बादलों की आवाजाही के साथ ही कोल्ड डे, कोल्ड वेव व कोहरा देखने को मिलेगा। अब 4 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर से मौसम में हल्का बदलाव आंशिक बादलवाही व तापमान में उतार-चढ़ाव विशेषकर रात्रि तापमान में बढ़ोतरी तथा 5-6 जनवरी के दौरान राज्य के उत्तरी के साथ कुछ पूर्वी जिलों में बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है।
[ad_2]
Rewari News: मौसम में आएगा फिर बदलाव, बूंदाबांदी की संभावना