in

Rewari News: मोबाइल के शोरूम से 68 मोबाइल फोन चोरी Latest Haryana News

Rewari News: मोबाइल के शोरूम से 68 मोबाइल फोन चोरी  Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी। शहर के सर्कुलर रोड पर एसबीआई बैंक के निकट एक मोबाइल शोरूम में चोर दुकान का शटर उखाड़कर 68 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

एएस ट्रेडिंग कंपनी के मालिक असीम गांधी ने बताया कि उनकी फर्म ने सरकुलर रोड पर शोरूम किराए पर ले रखा है। शोरूम में जितेंद्र और बृज भूषण स्टोर बंद करके गए थे। बुधवार सुबह जब वे स्टोर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शटर उखड़ा हुआ था।

उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना शोरूम के मालिक असीम गांधी को दी और साथ ही 112 नंबर पर पुलिस को भी कॉल किया। पुलिस के आने के बाद जब स्टोर का शटर खोला गया तो ग्राउंड फ्लोर पर नए फोन के बॉक्स और अन्य सामान बिखरे हुए मिले।

इसके बाद जब स्टाफ और पुलिस ऊपर दूसरी मंजिल पर स्थित स्टोर रूम में गए, तो वहां भी अलमारी से सामान बिखरा हुआ था। शोरूम से कुल 68 मोबाइल फोन गायब हैं। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने और सामान बरामदगी की मांग की है।

[ad_2]
Rewari News: मोबाइल के शोरूम से 68 मोबाइल फोन चोरी

Rewari News: विधायक और डीएमसी ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण  Latest Haryana News

Rewari News: विधायक और डीएमसी ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण Latest Haryana News

Rewari News: अस्पताल की मांग को लेकर धरना जारी  Latest Haryana News

Rewari News: अस्पताल की मांग को लेकर धरना जारी Latest Haryana News