{“_id”:”6768539b48cab95d4609a48e”,”slug”:”sunday-market-not-held-in-main-market-due-to-strictness-of-administration-rewari-news-c-198-1-rew1001-213111-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: मुख्य बाजार में प्रशासन की सख्ती से नहीं लगी संडे मार्केट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 22मुख्य बाजार का रविवार के दिन का दृश्य। संवाद
रेवाड़ी। शहर के मुख्य बाजार में प्रशासन की सख्ती के बाद रविवार को संडे मार्केट नहीं लगी। अतिक्रमण रोकने के लिए रविवार को नगर परिषद की टीम सुबह बाजारों में उतरी चुकी थी। कुछ जगह पर दुकान लगाने की कोशिश की गई, लेकिन नप टीम को देखकर नहीं लगाई गई। वहीं, नगर परिषद ने बाजार में एक बोर्ड भी लगा दिया है। बोर्ड पर सड़क पर संडे बाजार लगाने पर अदालत की अवमानना और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
Trending Videos
पिछले साल आरटीआई में खुलासा हुआ था कि संडे मार्केट अवैध है। आरटीआई के माध्यम से एडवोकेट सुभाष खुराना ने पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट में मामला दायर किया। एडवोकेट ने कहा की पुरानी सब्जी मंडी के पास जहां संडे मार्केट लगती है, वहां से अतिक्रमण की वजह से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। कोर्ट ने इसके बाद फिजिकल वेरीफिकेशन के लिए एक वरिष्ठ एडवोकेट को नियुक्त कर दिया और पूरी मार्केट की रिपोर्ट मांगी। एडवोकेट ने अपने रिपोर्ट भी पेश कर दी थी।
हमारी टीम सुबह से ही बाजारों में थी। अच्छे से जांच की गई। संडे मार्केट को पूर्ण रूप से बंद कराया जाएगा।
– संदीप मलिक, ईओ, नगर परिषद
[ad_2]
Rewari News: मुख्य बाजार में प्रशासन की सख्ती से नहीं लगी संडे मार्केट