in

Rewari News: महिला कबड्डी प्रतियोगिता में आरपीएस बलाना की टीम विजयी Latest Haryana News

Rewari News: महिला कबड्डी प्रतियोगिता में आरपीएस बलाना की टीम विजयी  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो: 20रेवाड़ी। राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयाजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को स

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। शहर के सेक्टर-18 स्थित माता सावित्रीबाई फुले राजकीय कन्या महाविद्यालय रेवाड़ी में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया।

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के तत्वावधान में हो रही प्रतियोगिता में रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिले के 15 महाविद्यालयों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के समापन पर पहले सेमीफाइनल में आरपीएस बलाना ने राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हानी को 46-16 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में राजकीय कन्या महाविद्यालय रेवाड़ी ने राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा को 37-15 से सात दी। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा ने राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हानी को 29-6 से हराया।

फाइनल मुकाबले में आरपीएस बलाना ने राजकीय कन्या महाविद्यालय रेवाड़ी को 43-25 से हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के बाद विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम का चयन किया गया। इसमें राजकीय कन्या महाविद्यालय रेवाड़ी के चार खिलाड़ियों ने इस टीम में अपनी जगह बनाई। इसमें बीकॉम फाइनल से अफसाना, बीएससी फाइनल तनु, बीए द्वितीय वर्ष किरण व बीए द्वितीय वर्ष नेहा शामिल है। प्रतियोगिता के समापन समारोह में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. ज्योति यादव उपस्थित रही। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह एक खिताब नहीं बल्कि एक नई शुरुआत है और आगे आने वाली सभी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। मैचों को सुचारू रूप से संपन्न कराने में टेक्निकल टीम में भागीरथ, नवीन कुमार, नितिन, पंकज, दिनेश व आजाद सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. यशपाल के कुशल मंच संचालन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कॉलेज काउंसिल के सदस्यों डॉ. राजवीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, डॉ. रीना तथा स्पोर्ट्स बोर्ड के सदस्य डॉ. राजेश कुमारी, नरेंद्र सिंह सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रही।

[ad_2]
Rewari News: महिला कबड्डी प्रतियोगिता में आरपीएस बलाना की टीम विजयी

आरती आपके बीच रहकर काम करेगी : राव इंद्रजीत सिंह  haryanacircle.com

आरती आपके बीच रहकर काम करेगी : राव इंद्रजीत सिंह haryanacircle.com

भेदभाव को किसी भी पार्टी ने दूर नहीं किया : डॉ. मनीष यादव  haryanacircle.com

भेदभाव को किसी भी पार्टी ने दूर नहीं किया : डॉ. मनीष यादव haryanacircle.com