{“_id”:”67d5d0524e3c0dab1308e2fd”,”slug”:”fire-broke-out-in-a-mushroom-farming-plant-rewari-news-c-198-1-rew1001-216532-2025-03-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: मशरूम फार्मिंग के प्लांट में लगी आग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 16 Mar 2025 12:39 AM IST
फोटो: आगरेवाड़ी। मशरूम फार्मिंग के प्लांट में लगी आग। स्रोत : ग्रामीण – फोटो : संवाद
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
धारूहेड़ा। गांव आलमगीरपुर (राजपुरा) में मशरूम फार्मिंग के प्लांट में शाम के समय भीषण आग लग गई। आग किन कारणों की वजह से लगी है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। करीब फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग बुझाते रात के 10 बज गए। फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना जैसे ही मिली, टीम वहां पर पहुंच गई। पहले तो आग बुझाने के लिए करीब दो गाड़ियों ने मोर्चा संभाला। मगर आग इतनी ज्यादा फैल गई थी कि फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजना पड़ा पांच गाड़ियों ने चार घंटे कतक आग बुझाने के लिए प्रयास किया, तब जाकर आग बुझी। गनीमत रही कि आग लगने की वजह से कोई जान माल की हानि नहीं हुई है, केवल नुकसान ज्यादा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर आग लगी वहां पर डेढ़ एकड़ में मशरूम की खेती गई थी। इस दौरान जब आग लगी तो डेढ़ एकड़ में मशरूम नष्ट हो गया। करीब 30 से 40 लख रुपये का नुकसान भी बताया जा रहा है। नुकसान का आंकलन अभी किया जा रहा है।
#
[ad_2]
Rewari News: मशरूम फार्मिंग के प्लांट में लगी आग