{“_id”:”67f95ec275508d6b3d0e8022″,”slug”:”necessary-instructions-given-to-health-workers-in-malaria-monthly-meeting-rewari-news-c-198-1-rew1001-217816-2025-04-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: मलेरिया मासिक मीटिंग में स्वास्थ्य कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
फोटो: 20रेवाड़ी। ट्रामा सेंटर स्थित जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में आयोजित मलेरिया मासि
Trending Videos
#
रेवाड़ी। ट्रामा सेंटर स्थित जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में मलेरिया मासिक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें डॉक्टर अमित यादव ने बताया कि जिले में जहां डेंगू के केस निकले हैं। वहां फॉगिंग कराई जाए, सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी कराई जाए और लोगों को समझाया जाए कि वह शाम के समय पूरी बाजू के कपड़े पहन कर बाहर निकले तथा मच्छरदानी का प्रयोग करें। साथ ही साथ अपने आसपास पानी जमा नहीं होने दें। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि अभी बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। इसलिए सभी अपने घरों की छत पर रखे टायर, गमले तथा अन्य वस्तु जिसमें पानी जमा होता है। ऐसी वस्तुओं को अपनी छत पर ना रखें और उनमें पानी जमा होने पर उन्हें तुरंत खाली कर दें। जिला कार्यालय के स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने एरिया में फीवर मास तथा सोर्स रिडक्शन का कार्य प्रतिदिन करें। इस मीटिंग में जिला के सभी स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित रहे।
Trending Videos
#
[ad_2]
Rewari News: मलेरिया मासिक मीटिंग में स्वास्थ्य कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश