{“_id”:”677ac9c1f453020633009b2c”,”slug”:”demand-to-give-sub-division-status-to-manethi-sub-tehsil-rewari-news-c-198-1-rew1001-213610-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: मनेठी उप तहसील को सब डिवीजन का दर्जा देने की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 08रेवाड़ी। मासिक बैठक में भाग लेते एम्स संघर्ष समिति के पदाधिकारी। स्रोत: समिति – फोटो : संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कुंड। एम्स संघर्ष समिति की बैठक मनेठी स्थित उप तहसील में प्रधान कैलाश चंद की अध्यक्षता में हुई। इसमें मनेठी उपतहसील को सब डिवीजन का दर्जा देने की मांग की गई।
बैठक में वक्ताओं ने माजरा एम्स में ओपीडी शुरू कराने, एमबीबीएस कक्षाएं शुरू करने, नेशनल हाईवे-11 से माजरा एम्स तक फ्लाईओवर का निर्माण कराने की भी मांग की गई। तय किया गया कि बावल विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार और पूर्व मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसकी प्रति स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को भी भेजी जाएगी।
इस मौके पर धर्मबीर बल्डोदिया, राजेंद्र सिंह, एचडी यादव, लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र कुमार, अमर सिंह, बीडी यादव, दयाराम मास्टर, जगदीश शर्मा पाड़ला, सत्यप्रकाश गोयल ने संबोधित किया।
[ad_2]
Rewari News: मनेठी उप तहसील को सब डिवीजन का दर्जा देने की मांग