{“_id”:”68029e80529c72f2f60de294″,”slug”:”cm-will-honor-mandolas-gold-medal-winner-bhavya-gunwal-rewari-news-c-198-1-rew1001-218120-2025-04-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: मंदोला की गोल्ड मेडल विजेता भव्या गुणवाल को सम्मानित करेंगे सीएम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गोल्ड मेडल जीतने वाली गांव मंदोला निवासी भव्या गुणवाल खुशी जाहिर करते हुए। स्रोत : स्कूल
Trending Videos
#
कुंड। इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने वाली गांव मंदोला निवासी ओर आरपीएस स्कूल की छात्रा भव्या गुणवाल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 22 अप्रैल को सम्मानित करेंगे। यह सम्मान राज्य विज्ञान नवाचार एवम् प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से दिया जाएगा। संस्था की चेयरपर्सन पवित्रा राव ने बताया कि भव्या ने पिछले साल रोमानिया में हुई ओलिंपियाड में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। इस प्रतियोगिता में उसने गोल्ड मेडल हासिल किया। भव्या की इस उपलब्धि पर पूरे अहीरवाल क्षेत्र में खुशी की लहर है। भव्या की इस उपलब्धि पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ओर राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन भी उसे सम्मानित कर चुकी है। गांव के सरपंच शैलेंद्र यादव ने भव्या गुणवाल को बधाई देते हुए कहा कि बेटी ने अपने माता पिता, गुरुजन ओर गांव का नाम रोशन कर दिया।
Trending Videos
[ad_2]
Rewari News: मंदोला की गोल्ड मेडल विजेता भव्या गुणवाल को सम्मानित करेंगे सीएम