{“_id”:”6797d0e4fdeb601b560a899c”,”slug”:”idols-of-shiva-family-broken-in-the-temple-case-registered-rewari-news-c-198-1-rew1001-214469-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियां खंडित, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 28 Jan 2025 12:01 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। गांव गोकलगढ़ की धाणी में बीती रात किसी ने मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियां खंडित कर दीं। यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
पुलिस को दी शिकायत में राजपाल ने बताया कि उनके घर के सामने शिवजी का मंदिर है। सोमवार की सुबह गांव की महिलाएं जब मंदिर में पूजा करने गई तो वहां मूर्तियां खंडित थीं ओर सारा सामान भी बिखरा पड़ा था। महिलाओं ने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। बाद में जब मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की गई तो उसमें घटना कैद मिली। कैमरे में रात करीब 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मंदिर में प्रवेश करता दिख रहा है। इसके बाद उसने मंदिर में रखी शिव परिवार की मूर्तियों को तोड़ना शुरू कर दिया। इस वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
राजपाल ने इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है। सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
#
[ad_2]
Rewari News: मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियां खंडित, केस दर्ज