in

Rewari News: मंडी में पहुंचा 5500 टन बाजरा, 1900 गेट पास कटे Latest Haryana News

Rewari News: मंडी में पहुंचा 5500 टन बाजरा, 1900 गेट पास कटे  Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी। नई अनाज मंडी में सोमवार को बड़े पैमाने पर बाजरे की आवक हुई है। जिले में कुल 1900 गेट पास कटे हैं और 5500 टन बाजरे की आवक हुई है। अभी तक बाजरे ीक सरकारी खरीद नहीं शुरू हो पाई है। बाजरा गुणवत्ता पर खरा नहीं उतर रहा है।

मंडी में भीड़ इतनी रहती है कि पूरा दिन किसानों का वहीं पर बीत जा रहा है। मंडी में जाम की स्थिति बनी हुई है। ट्रैक्टर की संख्या ज्यादा होने की वजह से निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता है। इस वजह से जाम का माहौल रहता है।

इस दौरान पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही। दूसरी तरफ नई अनाज मंडी में इसलिए भी भीड़ बढ़ गई कि इस बार सरकार ने बाजरा बिक्री के लिए शर्त लगा दी है कि जो किसान बाजरा बिक्री करेगा, उसी को ही भावांतर भरपाई योजना का लाभ दिया जाएगा।

ऐसे में जिन किसानों ने मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराया हुआ है, वे जल्दी में है कि बाजरे को बिक्री करें और उनको भावांतर मिल सके।

पूर्व विधायक ने नई अनाज मंडी का दौरा किया

कांग्रेस के पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने सोमवार को नई अनाज मंडी का दौरा किया और वहां मौजूद किसानों से बातचीत की। उन्होंने किसानों से उनकी समस्याएं जानीं और मंडी में बाजरा उठान में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की। चिरंजीव राव ने कहा कि मंडी में प्रशासनिक लापरवाही के कारण किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बाजरा मंडी में लंबे समय से पड़ा हुआ है, जिससे फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है। पूर्व विधायक ने कहा कि किसानों ने पूरे परिश्रम से अपनी फसल तैयार की है, लेकिन समय पर उठान न होने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने मंडी में सफाई, तौल प्रणाली और परिवहन व्यवस्था को भी अव्यवस्थित बताया। चिरंजीव राव ने सरकार से मांग की कि किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए और बाजरे के उठान की प्रक्रिया को तेज गति से शुरू कराया जाए।

[ad_2]
Rewari News: मंडी में पहुंचा 5500 टन बाजरा, 1900 गेट पास कटे

NDA में सीट बंटवारे की रार की वजह विपक्ष? नीतीश की नाराजगी के दावों के बीच संजय झा का बयान Politics & News

NDA में सीट बंटवारे की रार की वजह विपक्ष? नीतीश की नाराजगी के दावों के बीच संजय झा का बयान Politics & News

Rewari News: समारोह में 135 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित  Latest Haryana News

Rewari News: समारोह में 135 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित Latest Haryana News