in

Rewari News: भिवाड़ी में बनेगा ड्रेनेज सिस्टम, धारूहेड़ा नहीं आ सकेगा दूषित पानी Latest Haryana News

Rewari News: भिवाड़ी में बनेगा ड्रेनेज सिस्टम, धारूहेड़ा नहीं आ सकेगा दूषित पानी  Latest Haryana News

[ad_1]


धारूहेड़ा-भिवाड़ी सीमा की मौजूदा स्थिति। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

धारूहेड़ा (रेवाड़ी)। हरियाणा और राजस्थान के बीच दूषित पानी का विवाद जल्द सुलझेगा। हरियाणा के धारूहेड़ा में राजस्थान के भिवाड़ी की ओर से आने वाले दू्षित पानी के स्थायी समाधान के लिए राजस्थान सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। राजस्थान सरकार यहां चेन्नई माॅडल की तर्ज पर ड्रेनेज सिस्टम तैयार करेगी। इस पर 355 करोड़ रुपये की लागत आएगी। राजस्थान सरकार से डीपीआर को हरी झंडी मिलने के बाद पहले चरण में 50 करोड़ रुपये का टेंडर लगाने की प्रक्रिया की जा रही है।

धारूहेड़ा कस्बे में दूषित पानी की समस्या को लेकर नेशनल हाईवे नंबर-919 पर अवरोधक लगाए गए हैं। इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब ढाई से तीन साल का समय लगेगा। प्रथम चरण में रिचार्ज पिट व इन फिल्ट्रेशन टैंक बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में शहर में नाले का निर्माण कराया जाएगा और अंतिम चरण में निंबाहेड़ी में प्राकृतिक झील व आरएचबी की जमीन पर वाटर प्लाजा व एसटीपी बनाया जाएगा। इन-फिल्ट्रेशन टैंक व रिचार्ज पिट के निर्माण के बाद उसकी साफ-सफाई तथा दूषित पानी की उचित तरीके से मॉनिटरिंग के लिए भिवाड़ी के पांच विभागों की पीडब्ल्यूसी यानी पब्लिक वर्क कमेटी का गठन किया है, जिसमें बीडा, नप, आरपीसीबी, रीको व आरएचबी अधिकारियों को शामिल किया है।

निंबाहेड़ी में 400 बीघे में बनेगी झील

335 करोड़ रुपये की योजना में निंबाहेड़ी में 400 बीघा जमीन पर प्राकृतिक झील, 10 एमएलडी का एसटीपी, भिवाड़ी से लेकर निचाहेड़ी तक एसटीपी के शोधित पानी को ले जाने के लिए 17 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन, भिवाड़ी के 8 बड़े नालों को चौड़ा करने व उनकी मरम्मत का काम किया जाएगा। आरएचबी की 5 हेक्टेयर जमीन पर वाटर प्लाजा का निर्माण किया जाएगा। एसटीपी से शोधित पानी को कृषि, शहर के ग्रीन पार्क व इंडस्ट्री एरिया को दिया जाएगा। शेष बचे पानी को निंबाहेड़ी में बनने वाली प्राकृतिक झील में डाला जाएगा। प्रोजेक्ट के पूरा होने पर भिवाड़ी के वाटर स्टोरेज की क्षमता 490 एमएलडी हो जाएगी।

दूषित पानी के कारण सोहना रोड जर्जर हो चुकी है। बरसात के बाद जलभराव की समस्या गंभीर हो जाती है। वाहन चालकों को वाया कापड़ीवास आवागमन करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें आठ से दस किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। धारूहेड़ा क्षेत्र के लोगों को केमिकलयुक्त पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने तेजी से प्रयास शुरू कर दिए हैं।

प्रतिदिन 10 करोड़ लीटर पानी हो सकेगा समाहित

चेन्नई मॉडल की तर्ज पर रिचार्ज पिट व इन-फिल्ट्रेशन टैंक के मॉडल को अपनाया जाएगा। इन-फिल्ट्रेशन टैंक व रिचार्ज पिट के जरिए बारिश के पानी को वापस जमीन में भेजा जा सकेगा, जिससे भूजल स्तर बढ़ेगा। शहर में करीब 3 हजार रिचार्ज पिट व 9 अलग-अलग जगह पर 14 इन-फिल्ट्रेशन टैंक का निर्माण किया जाएगा। इन-फिल्ट्रेशन टैंक व रिचार्ज पिट की रोजाना की करीब 10 करोड़ लीटर पानी को समाहित करने की क्षमता होगी। बारिश के पानी से भूजल स्तर को रिचार्ज करने के लिए भिवाड़ी में 9 जगह 14 इन-फिल्ट्रेशन टैंक बनाए जाएंगे।

दोनों जिलों के अधिकारी मिलजुल कर रहे हैं कार्य

पिछले माह जिला प्रशासन की ओर से डीसी अभिषेक मीणा व राजस्थान के अधिकारियों सहित विधायक बाबा बालकनाथ के साथ दूषित पानी की समस्या को लेकर योजना तैयार की गई थी। अब दूषित पानी की समस्या दूर करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जनवरी में टेंडर लगाने की योजना है। भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र का दूषित पानी घुसने की शिकायत करीब दो दशक पुरानी है। इसी को लेकर धारूहेड़ा-भिवाड़ी के बीच सीमा में एक रैंप बनाया था। पिछले वर्ष 30 जुलाई को हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अलवर और रेवाड़ी के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्हें दूषित पानी के प्रवाह को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया था। तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ पिछले वर्ष नवंबर में रैंप को तोड़ने के लिए पहुंचे थे पर प्रशासनिक दखल के बाद वह वापस चले गए थे। कुछ माह पहले राजस्थान पुलिस की तरफ से सीमा पर बैरिकेड लगाने को लेकर भी धारूहेड़ा पुलिस के साथ धक्का मुक्का हो चुकी थी, तब भी काफी विवाद हुआ था।

वर्जन

ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए 355 करोड़ रुपये की डीपीआर को प्रमुख सचिव ने स्वीकृति दी है। उम्मीद है कि जनवरी में टेंडर लगा दिया जाएगा।-अतुल प्रकाश, सीईओ, बीडा भिवाड़ी

[ad_2]
Rewari News: भिवाड़ी में बनेगा ड्रेनेज सिस्टम, धारूहेड़ा नहीं आ सकेगा दूषित पानी

​A legend, made: On D. Gukesh, the world’s youngest chess champion   Politics & News

​A legend, made: On D. Gukesh, the world’s youngest chess champion Politics & News

मेरी मृत्यु हुई तो जिम्मेदार होंगे पीएम : डल्लेवाल  haryanacircle.com

मेरी मृत्यु हुई तो जिम्मेदार होंगे पीएम : डल्लेवाल haryanacircle.com