in

Rewari News: भिवाड़ी का दूषित पानी धारूहेड़ा में पहुंचा, हाईवे पर निर्माण कार्य बाधित Latest Haryana News

Rewari News: भिवाड़ी का दूषित पानी धारूहेड़ा में पहुंचा, हाईवे पर निर्माण कार्य बाधित  Latest Haryana News

[ad_1]

धारूहेड़ा। नेशनल हाईवे संख्या 48 पर राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से निकलकर केमिकल युक्त दूषित पानी एक बार फिर से धारूहेड़ा पहुंच गया है। सोमवार को सुबह निर्माणाधीन सर्विस रोड पर अचानक दूषित पानी भर जाने से न केवल निर्माण कार्य थमा बल्कि हाईवे किनारे कई हिस्सों में भी पानी जमा हो गया।

भिवाड़ी बाईपास पर लंबे समय से औद्योगिक इकाइयों का गंदा पानी एक बड़े तालाबनुमा क्षेत्र में इकट्ठा हो रहा था। पिछले दो दिनों में अचानक इस पानी का रूख बदल गया और एक प्राइवेट स्कूल के पीछे की ओर बने मार्ग से होते हुए यह पानी धारूहेड़ा की ओर बहने लगा। यह पानी सीवरेज लाइन के माध्यम से सीधे हाईवे के पास पहुंच गया।

इसके चलते सर्विस रोड निर्माण के लिए खोदा गया करीब आठ फीट गहरा गड्ढा भी पूरी तरह भर गया। देर रात तक पानी का स्तर रैपिंग लेयर से ऊपर तक पहुंच गया था। रात भर पानी लगातार जमा होता रहा। अभी गड्ढे में जमा दूषित पानी से मिट्टी बह गई और सड़क का आधार कमजोर हो गया। इससे निर्माण कार्य को फिर से शुरू करना मुश्किल हो गया है।

30 अक्तूबर को हुई थी उच्चस्तरीय बैठक

30 अक्तूबर को इस संबंध में दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से अलवर सांसद व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने योजना के आगामी कार्यों को लेकर जानकारी दी थी। बैठक में दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे स्थित धारूहेडा में भिवाड़ी की ओर से आने वाले प्रदूषित व बरसाती पानी के कारण हाईवे पर बाधित होने वाले यातायात के मुद्दे पर चर्चा की गई थी। मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया था कि राजस्थान सरकार की ओर से भिवाड़ी के औद्योगिक दूषित पानी के शुद्धिकरण के लिए संसाधन का निर्माण आरंभ कर दिया है। दिसंबर में इनका निर्माण पूरा करा दिया जाएगा। इस निर्माण के बाद भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र का करीब 34 एमएलडी औपचारिक भिवाड़ी में ही किया जा सकेगा। राजस्थान की ओर से आने वाले औद्योगिक प्रदूषित पानी को निर्माण पूरा होने के बाद काफी हद तक नियंत्रित कर लिया जाएगा।

बरसाती पानी को साहबी नदी में छोड़ने पर चर्चा

भिवाड़ी की ओर से आने वाले बरसाती पानी व धारूहेडा के बरसाती पानी को नेशनल हाईवे से करीब छह किलोमीटर अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिए साहबी नदी तक पहुंचाने के बारे में विचार किया गया है। नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जल्द प्रस्तुत करें। इस पर कार्य चल रहा है।

रैंप पर हो चुका है काफी बखेड़ा

जुलाई में सीमा पर बने रैंप को रात के समय किसी ने तोड़ दिया था। उसके अगले दिन प्रशासन की तरफ से फिर से रैंप को बनवाया गया था। उसके बाद 13 जुलाई को रैंप तोड़ने को लेकर भिवाड़ी में सर्व समाज की महापंचायत आयोजित की गई थी। इस मुद्दे को लेकर रेवाड़ी डीसी से एक प्रतिनिधिमंडल मिला था। वर्तमान में हाईवे 919 पर जलभराव है। लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों को कई किलोमीटर घूम कर सफर करना पड़ रहा है। यह रैंप धारूहेड़ा में जुलाई 2023 में बनाया गया था।

दूषित पानी को लेकर निर्माण कार्य भी बाधित हो रहा है। जल्द उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

– प्रकाश तिवारी, एनएचएआई अधिकारी

दिल्ली जयपुर हाईवे सर्विस रोड पर भरा दूषित पानी। संवाद

[ad_2]
Rewari News: भिवाड़ी का दूषित पानी धारूहेड़ा में पहुंचा, हाईवे पर निर्माण कार्य बाधित

Rewari News: भावांतर और क्षति-पूर्ति राशि न मिलने पर 10 दिसंबर से बड़े आंदोलन की चेतावनी  Latest Haryana News

Rewari News: भावांतर और क्षति-पूर्ति राशि न मिलने पर 10 दिसंबर से बड़े आंदोलन की चेतावनी Latest Haryana News

Rewari News: दो घंटे किया प्रदर्शन, पंजाब कर्मचारियों के समर्थन में दी चेतावनी  Latest Haryana News

Rewari News: दो घंटे किया प्रदर्शन, पंजाब कर्मचारियों के समर्थन में दी चेतावनी Latest Haryana News