“_id”:”66e5e97bc1d5ff7de50d6677″,”slug”:”importance-of-hindi-explained-through-speech-poem-and-song-rewari-news-c-198-1-rew1001-209343-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: भाषण, कविता व गीत से हिंदी का महत्व बताया”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 15 Sep 2024 01:22 AM IST
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कोसली। राजकीय महाविद्यालय नाहड़ में हिंदी दिवस पर भाषण, कविता पाठ व गीत प्रस्तुति का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सूर्यपाल ने की। डॉ. सुषमा भारद्वाज व शिवांगी की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने भाषण, गीत व कविता के माध्यम से हिंदी का महत्व बताया। संचालन प्रियंका कुमारी ने किया। विद्यार्थियों ने भाषण, गीत, कविता से हिंदी का महत्व बताया। मोनिका बीए द्वितीय वर्ष, लिपिका बीए प्रथम वर्ष, पायल बीए प्रथम वर्ष ने हिंदी भाषा की अवहेलना पर विचार व्यक्त किए। राजकीय महाविद्यालय नाहड़ के प्राचार्य डॉ. सूर्यपाल ने बताया कि रोजमर्रा के कार्यों में हिंदी का प्रयोग कर इसे समाज में विशेष स्थान दिया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुषमा भारद्वाज ने सभी स्टाफ सदस्यों का एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया।
Rewari News: भाषण, कविता व गीत से हिंदी का महत्व बताया