{“_id”:”680a859ac526d09552012574″,”slug”:”gave-a-message-to-the-society-by-worshiping-a-well-on-the-birth-of-a-daughter-rewari-news-c-198-1-rew1001-218434-2025-04-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: बेटी के जन्म पर कुआं पूजन करके दिया समाज को संदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 22गांव मुंडिया खेड़ा में बेटी के जन्म पर कुआं पूजन एवं प्रीतिभोज कार्यक्रम का आयोजन करत
Trending Videos
रेवाड़ी। जिला के गांव मुंडिया खेड़ा निवासी एक परिवार ने बेटी के जन्म पर कुआं पूजन एवं प्रीतिभोज कार्यक्रम का आयोजन करके समाज को संदेश दिया है। गांव के लोगों ने परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है। गांव मुंडिया खेड़ा निवासी अमित सिंह गोठवाल की पत्नी पूजा ने बेटी को जन्म दिया। इसके उपलक्ष्य में परिवार की तरफ से खुशियां मनाते हुए कुआं पूजन के साथ प्रीतिभोज कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर नवजात के दादा एसपीओ राजेंद्र सिंह एवं दादी सरला देवी ने कहा कि पौत्री के जन्म पर वह बेहद खुश हैं और आज के समय में बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है। बेटियां भी नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर परिवार के साथ गांव के गणमान्य लोगों ने भी नवजात कन्या को आशीर्वाद दिया।
Trending Videos
[ad_2]
Rewari News: बेटी के जन्म पर कुआं पूजन करके दिया समाज को संदेश