{“_id”:”6807e615bb4a447f300a12c4″,”slug”:”fire-breaks-out-in-scrap-warehouse-due-to-broken-electrical-wire-loss-worth-lakhs-rewari-news-c-198-1-rew1001-218301-2025-04-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: बिजली की तार टूटने से कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 17रेवाड़ी। गांव नांगल तेजू में कबाड़ के गोदाम में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी। संवाद
Trending Videos
बावल। गांव नांगल तेजू में बिजली की तार टूटने से कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। मौके पर पुलिस व दमकल की टीम पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। गांव नागल तेजू निवासी विजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दोपहर 2 बजे करीब बिजली का तार टूटने से ईंधन में आग लग गई। धीरे-धीरे आग नजदीक बने कबाड़ के गोदाम तक पहुंच गई। जिससे गोदाम में रखे प्लास्टिक के ड्रम व अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग लगने से करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि वहीं पर नजदीक ही एक पेट्रोल पंप भी है। वहां पर आग लग सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। आग को सुलगती देख ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियाें ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। वहीं, आसपास के ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंच कर आग पर पानी डाला।
Trending Videos
#
[ad_2]
Rewari News: बिजली की तार टूटने से कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान