[ad_1]
फोटो : 29नामांकन दाखिल करते हुए अधिवक्ता। स्रोत : एसोसिएशन
– फोटो : mathura
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने के पहले दिन सात प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
बार एसोसिएशन का चुनाव 28 फरवरी को होना है। नामांकन के पहले दिन सोमवार को प्रधान पद के लिए सुजान सिंह, गजराज सिंह, उप प्रधान पद के लिए सतपाल, सचिव के लिए सुखराम व रमेश कुमार, सह सचिव के लिए मोनू कुमार और कोषाध्यक्ष के लिए चिराग शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के साथ ही प्रत्याशियों ने एक हल्फनामा भी दिया है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि वह चुनाव प्रचार में प्रचार सामग्री कोर्ट परिसर या कोर्ट के बाहर नहीं लगाएंगे। साथ ही प्रत्याशियों ने अपने निर्धारित शुल्क अदा कर चुनाव के लिए अपना नामांकन चुनाव अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। नामांकन पत्र में प्रत्याशियों ने अपने दो प्रस्तावक अधिवक्ताओं के भी हस्ताक्षर करवाए और नामांकन दाखिल किया।
निर्वाचन अधिकारी की टीम में अश्वनी तिवारी एडवोकेट, सतीश डागर, चरण सिंह, शमशेर सिंह यादव, चंदन सिंह यादव, नरेश कुमार ने प्रत्याशियों से नामांकन लिए। प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ आकर जिला बार कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र जमा करने का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे निर्धारित किया गया है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। 11 फरवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी का काम होने के बाद अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 13 तारीख को प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। इसके बाद 28 फरवरी को सुबह 8 बजे से 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया जिला बार कार्यालय में होगी। पंच पदों के लिए 1875 मतदाता अधिवक्ता अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे।
[ad_2]
Rewari News: बार चुनाव… पहले दिन 7 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र