[ad_1]
गोहाना। गांव रूखी में पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल डलवाने के बाद नकदी छीन ली। वारदात को अंजाम देकर दोनों युवक मौके से भाग गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पेट्रोल पंप के सेल्समैन के बयान पर बरोदा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव खंदराई निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि वह गांव रूखी में श्रीराम फिलिंग स्टेशन चलाते हैं। शुक्रवार रात करीब 8:24 बजे बाइक सवार दो युवक पहुंचे फिलिंग स्टेशन पर पहुंचे। उस समय वहां पर सेल्समैन गांव रुखी निवासी राकेश मौजूद थे।
युवकों ने सेल्समैन से बाइक में 190 रुपये का पेट्रोल भरवाया। इसके बाद सेल्समैन को 500 रुपये का नोट दिया। सेल्समैन बकाया वापस लौटने लगे तो युवकों ने कहा कि वह उन्हें 50-50 रुपये के नोट दे।
इसके बाद उन्होंने जेब से नकदी निकाली तो इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और सेल्समैन को धक्का देकर उनके हाथ से नकदी छीन ली। सेल्समैन धक्के के चलते पीछे की तरफ जाकर गिरे और दोनों युवक बाइक पर भाग गए। युवक उनसे 11700 रुपये छीन ले गए।
युवक जिस बाइक पर सवार होकर आए थे उसकी नंबर प्लेट टूटी हुई थी। जिससे सेल्समैन पूरा नंबर भी नहीं दे सके। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। फिलिंग स्टेशन संचालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है।
वर्जन
फिलिंग स्टेशन संचालक ने मामले की शिकायत दी है। बाइक सवार युवक सेल्समैन से नकदी छीन ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले युवकों की पहचान की जा रही है।-रविंद्र सिंह, पुलिस प्रवक्ता सोनीपत
[ad_2]
Rewari News: बाइक में पेट्रोल भरवा कर सेल्समैन से नकदी छीन भागे बाइक सवार


