[ad_1]
शहर में बाइक रैली निकालते हिंदू समाज के लोग। संवाद
रेवाड़ी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रविवार को शहर के हिंदू समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नई अनाज मंडी में हिंदू समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए। इस दौरान अग्रसैन चौक, भाडावास गेट, मोती चौक, झज्जर चौक से होते हुए पूरे शहर में आक्रोश मार्च निकाला।
हिंदू संगठन ही नहीं आम लोगों की भी इस रोष मार्च में भारी संख्या में भागेदारी दिखी। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर हेमंत यादव व सह संयोजक प्रशांत गुप्ता ने बताया कि आज बांग्लादेश में अल्पसंख्यक बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, उनको मारा जा रहा है। मगर कोई भी देश बोलने को तैयार नहीं है। वक्ताओं ने सयुंक्त राष्ट्र संघ व मानव अधिकार आयोग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाए। वक्ताओं ने भारत सरकार से वहां के अल्पसंख्यकों की रक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया और कहा कि भारत सरकार कूटनीतिक दृष्टि अपनाते हुए कार्रवाई करे, सेना भेजे, वहां से आने वाले शरणार्थियों के लिए उचित प्रबंध करे।
[ad_2]
Rewari News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च


