[ad_1]
धारूहेड़ा। दोस्तों के साथ घूमने जा रहे एक व्यक्ति के पैर पर बस का टायर चढ़ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर दोस्तों की मदद से घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस को दी शिकायत में रोहिणी दिल्ली निवासी कपिल कुमार ने बताया कि 9 अगस्त को उनके पिता राज सिंह अपने साथियों के साथ जयपुर घूमने जा रहे थे। धारूहेड़ा स्थित एक पेट्रोल पंप में उनकी बस पैट्रोल डलवाने के लिए रुकी हुई थी।
तेल डलवाने के बाद चालक ने बस को आगे बढ़ाया और उसी समय उसके पिता बस में अपने साथियों के साथ चढ़ने लगे तो चालक ने बस को लापरवाही से चलाते हुए उसके पिता के पैर पर बस टायर चढ़ा दिया। दोस्तों की मदद से घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Rewari News: बस में चढ़ते समय टायर के नीचे आया पैर, व्यक्ति घायल