{“_id”:”67991eddea23c4912c0ac9ba”,”slug”:”bike-rider-dies-after-being-hit-by-bus-rewari-news-c-198-1-fth1001-214549-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: बस की चपेट में आने से बाइकसवार की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 28 Jan 2025 11:45 PM IST
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
बावल। निमोठ-रेवाड़ी मार्ग पर बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। इस मामले में डहीना चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव निमोठ निवासी रामधन ने बताया कि सोमवार को उसका बेटा हेमंत अपने एक साथी के साथ गांव निमोठ से रेवाड़ी की तरफ जा रहा था। बाइक हेमंत चला रहा था। पीछे उसका दोस्त प्रवीण बैठा था। जब दोनों नहर के पास पहुंचे तो सामने से एक बस चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया। डहीना चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।मृतक की पहचान गांव निमोठ निवासी हेमंत के रूप में हुई है।
[ad_2]
Rewari News: बस की चपेट में आने से बाइकसवार की मौत