{“_id”:”677826da080e4449630bab75″,”slug”:”special-search-operation-conducted-at-banipur-and-kasaula-chowk-rewari-news-c-198-1-rew1001-213522-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: बनीपुर व कसौला चौक पर चलाया विशेष सर्च ऑपरेशन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 15बनीपुर चौक पर विशेष सर्च ऑपरेशन के तहत जांच पड़ताल करते टीम। स्रोत : पीआरओ
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
बावल। थाना कसौला पुलिस, डॉग स्क्वॉड व कमांडों के जवानों ने संयुक्त रूप शुक्रवार को सुबह के समय थाना क्षेत्र के बनीपुर चौक व कसौला चौक पर विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने यहां पर जाकर झुग्गी-झोपड़ियों और संदिग्ध स्थानों की जांच की।
इस दौरान पुलिस टीम ने वहां पर रह रहे बाहरी श्रमिकों की भी जानकारी ली तथा उनके पहचान पत्र भी जांचे। अभियान के तहत पुलिस ने बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित की तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। इसके साथ ही पुलिस ने वाहनों के कागजातों की भी जांच की। थाना कसौला प्रबंधक निरीक्षक शिव दर्शन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को काबू करने के लिए यह सर्च अभियान चलाया गया है। शुक्रवार सुबह जिला पुलिस द्वारा गठित थाना कसौला पुलिस, डॉग स्क्वायड व कमांडो के जवानों ने कसौला थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर काम्बिंग सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को किसी प्रकार की आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिला में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
[ad_2]
Rewari News: बनीपुर व कसौला चौक पर चलाया विशेष सर्च ऑपरेशन