{“_id”:”67b8c529f4ae6a04e9060256″,”slug”:”the-criminal-demanded-extortion-the-police-made-him-wear-a-skirt-and-paraded-in-the-market-rewari-news-c-198-1-rew1001-215545-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: बदमाश ने मांगी रंगदारी, पुलिस ने स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 01रेवाड़ी। शहर में वीरवार की शाम को एक हिस्ट्रीशीटर की परेड कराती पुलिस। स्रोत: वीडिय – फोटो : गेट पर विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। चोरी, रंगदारी की वारदातों से दहशत फैलाने वाले अपराधियों की इन दिनों रेवाड़ी पुलिस हेकड़ी निकाल रही है। 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के ऐसे ही एक आरोपी की पुलिस ने लड़की की स्कर्ट पहनाकर बाजार में परेड निकाली। पुलिस की इस कार्रवाई की काफी सराहना हो रही है।
शहर के भजन का बाग निवासी बदमाश रोहित उर्फ कालियां ने सज्जन नाम के एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पीड़ित ने शहर थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस की टीमें आरोपी को तलाश रही थीं। वीरवार की शाम आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद शाम के समय पुरानी तहसील पर बने क्राइम ब्रांच के थाने से पुलिस जवानों ने उसके हाथों में हथकड़ी पहनाकर और लड़की की स्कर्ट पहनाकर पैदल ही बाजार में घुमाया। इसके बाद उसे पुरानी सब्जी मंडी से होते हुए मेन बाजार मोती चौक लेकर पहुंचे। पुलिस ने बताया आरोपी रोहित 12 साल बाद जेल से छूटकर बाहर आया था। बाहर आने के बाद से ही वह आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया था।
पिछले दिनों तीन चोरों की निकाली थी परेड
17 फरवरी को बावल में दो दुकानों से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। व्यापारियों का रोष शांत करने और उन्हें भय मुक्त वातावरण देने के लिए पुलिस ने तीनों आरोपियों की बीच बाजार होते हुए घटना स्थल तक पैदल परेड भी कराई थी। बावल थाना पुलिस के इस काम की व्यापारियों ने काफी प्रशंसा की थी।
वर्जन-
-आम लोगों और स्थानीय व्यापारियों को भय मुक्त वातावरण देने के लिए बदमाशों पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अपराधियों से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। अगर कोई गलत करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
– डॉ. मयंक गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, रेवाड़ी
[ad_2]
Rewari News: बदमाश ने मांगी रंगदारी, पुलिस ने स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया