{“_id”:”67b6275a8520836873077d06″,”slug”:”rs-150-lakh-and-jewelery-stolen-from-locked-house-rewari-news-c-198-1-rew1001-215474-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: बंद पड़े मकान से 1.50 लाख रुपये और आभूषण चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 20 Feb 2025 12:17 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
डहीना। गांव डहीना में बंद पड़े मकान से चोर 1.50 लाख रुपये और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
डहीना चौकी पुलिस को दी शिकायत में गांव डहीना निवासी मनोज कुमार ने कहा कि 18 फरवरी को भतीजे गगन की शादी थी। घर के सभी पुरुष मेरठ बारात में चले गए थे और महिलाएं घर को बंद कर पड़ोस के एक प्लॉट में संगीत कार्यक्रम में गई थीं। रात को जब उसकी बहन ओमवती घर पहुंची तो एक युवक मकान में घुसा हुआ था। वह बहन को देखकर फरार हो गया। शोर मचाने पर कुछ लोगों ने चोर का पीछा भी किया लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका। सूचना पाकर वह घर पहुंचा और जांच की तो पता चला कि चोर घर से 1.50 लाख रुपये की नकदी, 4 जोड़ी सोने के टॉपस, 3 सोने की अंगूठी व चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Rewari News: बंद पड़े मकान से 1.50 लाख रुपये और आभूषण चोरी