in

Rewari News: फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विक्की भारद्वाज प्रथम Latest Haryana News

Rewari News: फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विक्की भारद्वाज प्रथम  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी

Updated Sat, 05 Apr 2025 12:41 AM IST


फोटो : 13मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का दृश्य। स्रोत :


loader



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में कॉमर्स क्लब की ओर से आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता कैप्चर द मोमेंट आयोजित की गई। साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विक्की भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता और फोटोग्राफी कौशल को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर अदिति शर्मा ने की । कार्यक्रम में प्रो. संजय हूडा, डॉ. ममता, डॉ. संदीप पूर्वा और डॉ. मेघा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रोफेसर रवींद्र, डॉ. मीरा और डॉ. ईश्वर सिंह द्वारा किया गया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की प्रविष्टियों का मूल्यांकन नवीनता, रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता के आधार पर किया।

प्रतियोगिता में विक्की भारद्वाज ने प्रथम स्थान, विपिन शर्मा ने द्वितीय स्थान और साक्षी चौधरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। डॉ. विजय हूडा, डॉ. ईश्वर सिंह, डॉ. प्रियंका रंगा और डॉ. संदीप कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रोफेसर रवींद्र ने विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। निर्णायकों ने विजेताओं को प्रोत्साहित किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। कॉमर्स क्लब के इस सफल आयोजन ने छात्रों में फोटोग्राफी के प्रति रुचि को प्रोत्साहित किया और उनकी प्रतिभा को एक नया मंच प्रदान किया।

[ad_2]
Rewari News: फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विक्की भारद्वाज प्रथम

Rohtak News: गली-गली में तय हो जिम्मेदारी, गाड़ी में ही जाए कचरा  Latest Haryana News

Rohtak News: गली-गली में तय हो जिम्मेदारी, गाड़ी में ही जाए कचरा Latest Haryana News

Rewari News: कक्षा तत्परता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी जानकारी  Latest Haryana News

Rewari News: कक्षा तत्परता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी जानकारी Latest Haryana News