[ad_1]
रेवाड़ी। गांव हालुहेड़ा में बने मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए लाईन में खड़े पुरुष। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में मतदान को लेकर उत्साह दिखा। 2019 के विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी, कोसली और बावल में कुल 61.22 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार के चुनाव में 67 फीसदी मतदान हुआ। इस प्रकार पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 5.78 फीसदी अधिक मतदान हुआ।
जिले के रेवाड़ी, बावल और कोसली विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदान हुआ। इस दौरान 789 बूथों पर 67 प्रतिशत मतदान हुआ। रेवाड़ी में सबसे कम तो कोसली में सबसे अधिक लोगों ने मतदान किया। बावल में 67 प्रतिशत, कोसली में 69 प्रतिशत और रेवाड़ी में 66 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 1.83 प्रतिशत अधिक लोगों ने मतदान किया। 2019 के चुनाव में 61.22 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। बावल में 61.51 प्रतिशत, कोसली में 59.50 प्रतिशत और रेवाड़ी में 62.67 प्रतिशत लोगों ने वोट किया था।
इस बार तीनों विधानसभा क्षत्रों में पिछली बार की तुलना में अधिक वोटिंग हुई हैै। इस बार भी 10 साल पुराना रिकॉर्ड बरकरार रहा। 2014 विधानसभा के चुनाव में 75.5 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। इस चुनाव में बावल में 74.6 प्रतिशत, कोसली में 77 प्रतिशत और रेवाड़ी में 75.5 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।
दोपहर में मतदान में आई तेजी : सुबह 9:00 तक जिले में 9.7 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। सुबह 11 बजे तक 21.49 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे के बीच में बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया।
3 बजे तक 50 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके थे। दोपहर 3:00 बजे के बाद 12.85 प्रतिशत लोगों ने ही वोट डाले। इसका मुख्य कारण यह रहा की दोपहर के समय धूप ज्यादा नहीं थी। बीच में मौसम बदल रहा था, जिस वजह से लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई। इस बार अव्यवस्था भी देखने को मिली। कई क्षेत्रों में लोगों के वोट स्थानीय बूथ में ना होकर अन्य बूथ में ट्रांसफर कर दिए गए थे जिससे ऐसे लोगों को परेशानी हुई। कई लोगों की वोट कट गया था।
[ad_2]
Rewari News: फिर नहीं टूटा 2014 का रिकॉर्ड, 67 फीसदी मतदान